Poonch Terrorist Attack: पुंछ के आतंकी हमले में शहीद सेवक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1663267

Poonch Terrorist Attack: पुंछ के आतंकी हमले में शहीद सेवक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Poonch Terrorist Attack: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जिनमें से 4 जवान पंजाब के थे. इनके पार्थिव शरीर इनके पैतृक गांव पहुंच चुके हैं, जिनका आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. 

Poonch Terrorist Attack: पुंछ के आतंकी हमले में शहीद सेवक सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Poonch Terrorist Attack: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सेना के ट्रक पर आतंकी हमला किया गया है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. इनमें से चार जवान पंजाब के थे. आतंकी हमले में शहीद हुए पांचों शहीद जवानों की पहचान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, लांस नायक देबाशीष बिस्वाल, सिपाही सेवक सिंह और सिपाही हरकिशन सिंह के रूप में हुई. 

जैश समर्थित आतंकी संगठन PAFF ने ली घटना की जिम्मेदारी
पुंछ में फौजी वाहन पर हुए इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है. इस हमले में शामिल 3 आतंकियों का पाकिस्तानी कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, इस हमले की जिम्मेदारी जैश समर्थित आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. इस हमले में अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. एनआईए ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना से जुड़े कई सबूत इकट्ठे कर लिए हैं. वहीं, जांच एजेंसियों का कहना है कि अभी तक इस हमले को कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है कि हमलावरों की संख्या कितनी थी.

ये भी देखें- Poonch army attack: 20 ਅਪ੍ਰੈਲ ਨੂੰ ਹੋਏ ਪੁੰਛ ਅੱਤਵਾਦੀ ਹਮਲੇ 'ਚ ਹੋਏ ਸ਼ਹੀਦ ਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਦੀ ਮ੍ਰਿਤਕ ਦੇਹ ਪੁੱਜੀ ਪਿੰਡ ਚਣਕੋਈਆਂ ਕਲਾਂ, ਪੂਰੇ ਪਿੰਡ ਦਾ ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਬੁਰਾ ਹਾਲ

पैतृक गांव पहुंचे शहीदों के शव
बता दें, आतंकी हमले में शहीद हरकिशन सिंह का पार्थिव शरीर देर रात उनके घर पहुंचाया गया. आज राजकीय सम्मान के साथ गांव तलवंडी भरत में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, शहीद कुलवंत सिंह का पार्थिव शरीर भी उनके पैतृक गांव चारिक पहुंच चुका है. शहीद कुलवंत सिंह को ग्रामीण सम्मान के तौर पर तिरंगे झंडे के साथ मोटरसाइकिल पर गांव लाया गया.

आज होगा सिपाही शहीद मनदीप सिंह का अंतिम संस्कार
इनके अलावा लुधियाना के रहने वाले सिपाही शहीद मनदीप सिंह का शव भी उनके पैतृक गांव चन्नकोइया पहुंच चुका है. आज उनका भी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनदीप सिंह के घर गांव वालों का जमावड़ लग गया है. हर कोई उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच है. वहीं, परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल है. 

ये भी देखें- Poonch army attack: ਪੁੰਛ ਅੱਤਵਾਦੀ ਹਮਲੇ 'ਚ ਸ਼ਹੀਦ ਹੋਏ ਜਵਾਨ ਹਰਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਦਾ ਪਾਰਥੀਵ ਸਰੀਰ ਦੇਰ ਰਾਤ ਪਹੁੰਚਿਆ ਗਿਆ ਘਰ, ਮਾਪਿਆਂ ਦਾ ਹੋਇਆ ਬੁਰਾ ਹਾਲ

लगभग 16 साल दी फौज में अपनी सेवा  
परिवार और गांव वालों का कहना है कि मनदीप सिंह बचपन से ही देश के प्रति सेवा भाव रखते थे. यही वजह थी कि वह देश की सेवा करने के लिए फौज में भर्ती हुए. उन्होंने लगभग 16 साल फौज में अपनी सेवा दी है. बता दें, शहीद जवान मनदीप सिंह राष्ट्रीय राइफल यूनिट से थे. इन्हें आतंकवाद विरोधी अभियान में भी शामिल किया गया था. 

पंचत्व में विलीन हुए शहीद सेवक सिंह
वहीं, इस आंतकी हमले में शहीद हुए बठिंडा के सेवक सिंह पंचत्व में विलीन हो गए हैं. तलवंडी साबो के गांव बाघा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार दिया गया. बता दें, तलवंडी साबो के गांव बाघा के रहने वाले शहीद सेवक सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनके जाने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. 

WATCH LIVE TV

Trending news