Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच आज यहां बारिश भी हुई, जिसके बाद यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा...
Trending Photos
Snowfall News: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में खूब बर्फबारी हो रही है. एक ओर जहां तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है.
बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट
कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही थी, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के चलते यहां के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. बर्फबारी को देखते हुए अटल-टनल रोहतांग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. केवल आपातकालीन स्थिति में चार पहिया वाहनों को ही यहां से निकलने दिया जा रहा है. जिला प्रशासन ने भी लोगों से मौसम की स्थिति को देखते हुए सफर ना करने की अपील की है.
Snowfall Video: नारकंडा में बदला मौसम का मिजाज, फिर शुरू हुई बर्फबारी, चारो तरफ दिख रही बर्फ ही बर्फ
प्रशासन की ओर से पर्यटकों से की गई अपील
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है. ऐसे में उन्होंने पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने होटल कारोबारियों को भी कहा है कि वह पर्यटकों को मौसम की स्थिति के बारे में जरूर अवगत कराएं.
नारकंडा में भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित
वहीं, शिमला के नारकंडा में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते यहां यातायात प्रभावित हो रहा है. आज हुई बर्फबारी के बीच HRTC की बस यात्रियों को उतारकर फिसलन भरी सड़क पर चली. लोग बस के साथ-साथ पैदल चले. तीन दिन पहले हुई बर्फबारी से अभी सड़कें पूरी तरह खुली भी नहीं थीं कि आज फिर बर्फबारी होने से ऊपरी शिमला की सड़के बंद हो गई हैं. अभी भी हिमाचल में 100 से ज्यादा सड़कें ठप पड़ी हैं.
WATCH LIVE TV