Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2298048
photoDetails0hindi

World Sickle Cell Awareness Day 2024: क्या है माता-पिता से बच्चों में होने वाली खून की ये बीमारी, यहां जाने इससे जुड़ी पूरी जानकारी

हर साल 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है.

Sickle Cell

1/6
Sickle Cell

सिकल सेल एक जेनेटिक ब्लड डिसऑर्डर है, जो RBC यानी रेड ब्लड सेल्स को प्रभावित करता है. सिकल सेल रोग में RBC कठोर हो जाती हैं जो डिफॉम्ड सेल्स ब्लड वेसल्स को रोक सकती हैं जिससे थकान, दर्द, संक्रमण आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

 

Types of Sickle Cell Disease

2/6
Types of Sickle Cell Disease

एस.सी.डी. के विभिन्न प्रकार हैं, लेकिन सबसे आम है सिकल सेल एनीमिया. अन्य में सिकल-हीमोग्लोबिन सी रोग और सिकल बीटा-थैलेसीमिया शामिल हैं. यह लक्षणों की गंभीरता प्रकार के आधार पर भिन्न हो सकती है.

 

World Sickle Cell Awareness Day History

3/6
World Sickle Cell Awareness Day History

सिकल सेल रोग की पहली आधुनिक रिपोर्ट लगभग 1846 में आई थी. 2006 में विश्व स्वास्थ्य संगठन और 2008 में संयुक्त राष्ट्र ने सिकल सेल रोग को मान्यता दी और 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के रूप में चिह्नित किया.

 

How many people Affected by sickle cell?

4/6
How many people Affected by sickle cell?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि सिकल-सेल रोग दुनिया भर में लगभग 100 मिलियन लोगों को प्रभावित करता है और हर साल 300 000 से ज़्यादा बच्चे इस बीमारी के साथ पैदा होते हैं.

 

Which People is most affected by sickle cell?

5/6
Which People is most affected by sickle cell?

वैसे सिकल सेल रोग सभी जातियों में हो सकता है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह रोग सबसे ज्यादा अफ्रीकी-अमेरिकी और हिस्पैनिक लोगों में पाया जाता है.

 

Sickle Cell Symptoms and Prevention

6/6
Sickle Cell Symptoms and Prevention

सिकल सेल रोग के लक्षणों की बात करें तो इसमें आमतौर पर हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द होता है. इसके अलावा थकान, कमजोरी, पीलापन, सांस लेने में दिक्क्त और किडनी की समस्याएं भी शामिल है. सिकल सेल एक जेनेटिक बीमारी है जिसे जेनिटिक टेस्ट के जरिए पहचाना जा सकता है और इससे छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर की सलह जरूर लें.