Wedding Decor Ideas: शादी अक्सर घरों में खुशियां और रोनक लेकर आती है. इस खुशी के मौके पर घर को सजाना बेहद जरुरी कार्य बन जाता है.
घर को खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए घर की सजावट बहुत ही जरुरी है लेकिन यह डिजाइन्स पर निर्भर करता है. चलिए आपको घर की सजावट के कुछ टिप्स बताते है.
फूलों की माला, बंदनवार और रंगोली से दरवाजे को सजाएं। यह स्वागत का प्रतीक है और मेहमानों पर पहला प्रभाव डालता है. आजकल एलईडी लाइट वाले बंदनवार भी बहुत चलन में हैं, जो रंग-बिरंगी लाइटों से माहौल को और भी खूबसूरत बना देते हैं.
घर की छत, बालकनी और बगिया को रंगीन लाइटस से सजाएं. यह शादी के माहौल को और बहुत ही खास बना देगी और घर को सुंदर भी बना देगी.
फर्नीचर को इस तरह अरेंज करें कि जगह खुली और आरामदायक लगे. घर में नई ऊर्जा लाने के लिए कुशन और कवर को लाल, सुनहरे और गुलाबी जैसे चमकीले रंगों में बदलें.
घर को सबसे अलग और सुंदर बनाने के लिए आप फूलों का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपका घर सुदंर तो लगेगा ही इसके साथ- साथ ही आपका घर फलों से महक जाएगा.
घर को सजाने के साथ- साथ घर के फर्श को भी सजाना बेहद जरुरी है. आप रंगीन फूलों से बनी रंगोली या पाउडर रंग से डिजाइन की गई रंगोली भी फर्श को सजाने का शानदार तरीका है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़