Mata Vaishno Devi Shrine in 2050 Future, AI images: माता वैष्णो देवी के दरबार तक जाने के लिए घोड़ा, खच्चर, पिट्ठू या पालकी की सहाय्यता भी ली जाती है लेकिन अधिकतर लोग पदयात्रा करना ही पसंद करते हैं.
Mata Vaishno Devi Shrine in 2050 Future, AI images: भारत में कई धार्मिक स्थल हैं जिसमें से माता वैष्णो देवी प्रसिद्ध शक्ति पीठ है और यहां कई भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. हर साल यहां हजारों लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आते हैं. नवरात्रि के समय तो वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भीड़ लगती है और लोग घंटों लाइन में लगकर माता की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है.
जम्मू के त्रिकूट पर्वत पर एक भव्य गुफा है और वैष्णो देवी की गुफा में प्राकृतिक रूप से तीन पिण्डी बनी हुई हैं. यह पिण्डी देवी सरस्वती, लक्ष्मी और काली की हैं और भक्तों को इन्हीं तीन पिण्डियों के दर्शन होते हैं, लेकिन मां वैष्णो की यहां कोई पिण्डी नहीं है. कहा जाता है कि माता वैष्णो देवी यहां अदृश्य रूप में मौजूद हैं.
700 साल पहले मंदिर का निर्माण पंडित श्रीधर द्वारा किया गया था. माता वैष्णो देवी के दरबार तक जाने के लिए घोड़ा, खच्चर, पिट्ठू या पालकी की सहाय्यता भी ली जाती है लेकिन अधिकतर लोग पदयात्रा करना ही पसंद करते हैं. समय बदला और विकास होने लगा और अब हेलीकॉप्टर के मदद से भी दरबार तक पहुंचा जा सकता है.
अब समय के साथ तीर्थ स्थल वैष्णो देवी की सूरत में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में AI की इन तस्वीरों के साथ कटरा में माता वैष्णो देवी के दरबार की तस्वीर 2050 में कुछ ऐसी होने की संभावना है. हालांकि यह बस टेक्नोलॉजी है और इसका वास्तविक दुनिया से कोई लेना देना नहीं है.
(For more news apart from AI images of Mata Vaishno Devi Shrine in 2050 Future, stay tuned to Zee PHH)
ट्रेन्डिंग फोटोज़