Razor: चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल भले ही एक आसान उपाय लगता है लेकिन इसके कई नुकसान हो सकते हैं जो स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.
चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा को कई नुकसान हो सकते हैं. रेजर के लगातार उपयोग से स्किन में जलन, कट्स, रेजर बम्प्स, और इन्ग्रोन हेयर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, त्वचा की प्राकृतिक नमी भी कम हो सकती है जिससे स्किन ड्राई और रूखी हो जाती है.
रेजर का बार-बार इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा पर कट्स और जलन होने की संभावना बढ़ जाती है. त्वचा की ऊपरी परत पर छोटे-छोटे कट्स आ सकते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
रेजर से बार-बार शेव करने पर त्वचा में ड्राईनेस आने लगती है जिससे स्किन का नेचुरल मॉइस्चर कम हो जाता है. यह त्वचा को खुरदुरा और रूखा बना सकता है.
रेजर का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से स्किन पर रेजर बम्प्स यानी छोटे-छोटे दाने उभर सकते हैं. इसके अलावा, इन्ग्रोन हेयर की समस्या भी बढ़ सकती है जिससे त्वचा में सूजन और लालिमा हो जाती है.
बार-बार रेजर से शेविंग करने पर त्वचा की नेचुरल ग्लो फीकी पड़ सकती है और स्किन टोन असमान हो सकता है.
चेहरे पर रेजर चलाने से स्किन पर काले धब्बे या पिग्मेंटेशन की समस्या हो सकती है. यह चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकती है. Disclaimer: ज़ी मीडिया न्यूज़ इस लेख में किए गए तरीकों और दावों का समर्थन नहीं करता है. इन्हें सुझाव के तौर पर ही लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़