Himachal Pradesh CM Oath ceremony: कांग्रेस कैंपेन कमेटी के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश में सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ ही निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Trending Photos
Himachal Pradesh Oath ceremony Live: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सभी को बस इसी बात का इंतजार था कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि हिमाचल उन राज्यों में से एक है जहां हर 5 साल में सरकार बदलती है और इस बार भी वैसा ही हुआ. प्रदेश में बीजेपी का 5 साल का कार्यकाल समाप्त हुआ और यहां का पुराना रिवाज कायम रहा. बीजेपी के बाद यहां कांग्रेस की सरकार बनी. इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह था कि यहां का सीएम कौन बनेगा और शनिवार शाम इसका भी फैसला हो गया. सोच-विचार करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया, जिन्हें आज सुबह 11 बजे सीएम पद के लिए शपथ दिलाई जाएगी.