Live: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन पर लगा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अपमान करने का आरोप
पंजाब-हिमाचल की राजनीति, खेल, मनोरंजन, क्राइम और सामाजिक खबरों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का अपडेट.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Sep 30, 2022, 10:50 AM IST
Live पंजाब हिमाचल समाचार 30 september 2022: पंजाब-हिमाचल की राजनीति, खेल, मनोरंजन, क्राइम और सामाजिक खबरों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा पल-पल का अपडेट.
30 September 2022
10:50 AM
पंजाब में नंगल के गांव भल्ली में खुली सरकार के दावों की पोल
सरकारें हमेशा लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की बात करती हैं, लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है इसका ताजा उदाहरण नंगल के गांव भल्ली में देखने को मिला है, जहां इस गांव के लोग हंस नदी को पार करने के लिए लगभग 20 वर्षों तक लोहे का एक अस्थायी पुल बनाते हैं और फिर उसे बरसात के दिनों में हटा दिया जाता है. इन लोगों ने कई बार सरकार से हंस नदी पर स्थायी पुल बनाने की मांग की है, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की.
09:27 AM
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन पर लगा गंभीर आरोप
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, अब स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को अभद्रता से राजा कहने पर कांग्रेस भी भड़क गई है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अपमान करने के आरोप हर्ष महाजन पर लगाए जा रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने हर्ष महाजन को सब कुछ दिया, उन्हें मंत्री बनाया और बोर्ड का अध्यक्ष बनाया, लेकिन अब जब वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तो, उन्होंने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अनादर कर दिया. वीरभद्र सिंह का कांग्रेस ही नहीं अन्य दलों के नेता भी अदब से नाम लेते हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.