Independence Day 2024: 15 अगस्त पर PM नरेंद्र मोदी ने पहनी खास राजस्थानी पगड़ी, जानें इसकी विशेषता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2384814

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर PM नरेंद्र मोदी ने पहनी खास राजस्थानी पगड़ी, जानें इसकी विशेषता

PM Narendra Modi special turban: देश के पीएम मोदी के आज के दिन नारंगी रंग पहना है जो कि सबसे ज्यादा निखर कर आ रहा है. दरअसल, नारंगी रंग को भगवान राम का पसंदीदा रंग माना जाता है. देखें इस पगड़ी की खासियत

 

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर PM नरेंद्र मोदी ने पहनी खास राजस्थानी पगड़ी, जानें इसकी विशेषता

PM Narendra Modi special turban: भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.  इस मौके पर आज के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया. इस दौरान हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहरावे को लेकर खूब चर्चा हो रही है. 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारंगी रंग पहना है और साफा बांधने (PM Narendra Modi special turban) का अंदाज भी सबसे ज्यादा आकर्षक है. वह अपने पहले कार्यकाल (2014) से लेकर तीसरे कार्यकाल (2024) तक हर साल अलग पगड़ी में नजर आए हैं.

ये भी पढ़े: Independence Day 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, देखें वीडियो

पीएम मोदी की पहनी पगड़ी ​की क्या विशेषता है    (PM Narendra Modi special turban )

इस साल भी उनके साफा का अंदाज अलग ही है. इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने केसरी, हरा और पीले रंग के पगड़ी में नजर आए. इस पगड़ी के साथ उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की सदरी पहनी हैं.  स साल दरअसल हाल ही में 22 जनवरी को उन्होंने अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की और रामलला की मूर्ति का अनावरण भी किया. उन्होंने इस पगड़ी को पहनकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रदर्शित किया है

देश के पीएम मोदी के आज के दिन नारंगी रंग पहना है जो कि सबसे ज्यादा निखर कर आ रहा है. दरअसल, नारंगी रंग को भगवान राम का पसंदीदा रंग माना जाता है. गौरतलब है कि 2014 से सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी हर साल एक खास पगड़ी पहनते हैं.

Trending news