हिमाचल विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन दिग्गजों के नाम शामिल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1412938

हिमाचल विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन दिग्गजों के नाम शामिल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और आप के राष्ट्रीय स्तर के हैवीवेट नेताओं के स्टार प्रचारकों को नाम शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी नाम शामिल है. 

हिमाचल विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन दिग्गजों के नाम शामिल

अंकुश ढ़ोभाल/शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जल्द ही हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारक दस्तक देकर प्रदेश की जनता तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. तीनों ही दलों ने राष्ट्रीय स्तर के हैवीवेट नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है.

भारतीय कांग्रेस कमेटी की कमान संभालेंगी प्रियंका वाड्रा
कांग्रेस की कमान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संभालेंगी. 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रियंका गांधी वाड्रा एक के बाद एक रोड शो और रैली करने जा रही हैं. 31 अक्टूबर को कुल्लू में रोड शो मंडी में रैली, 3 नवंबर को नगरोटा में रोड शो चंबा में रैली, 7 नवंबर को हमीरपुर में रोड शो ऊना में रैली और 10 नवंबर को शिमला में रोड शो के साथ नाहन में प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव में गरमाया महिला सशक्तिकरण का मु्द्दा, क्या है महिलाओं की मांग

हिमाचल में प्रचार प्रसार करेंगे योगी आदित्यानाथ और ये मंत्री
वहीं, बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों का हिमाचल आने का प्लान तैयार कर लिया है. 29 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया फाइनल होने के बाद प्रदेश में कई बड़े चेहरे प्रचार करते नजर आएंगे. हिमाचल बीजेपी सह मीडिया प्रभारी करन नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभी स्टार प्रचारक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में प्रचार की कमान संभालेंगे. उन्होंने कहा कि अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े चेहरे हिमाचल प्रदेश में प्रचार करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो पर पैसे से टिकट खरीदे जाने का लगाया आरोप

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40, बीजेपी ने 40 और आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई बड़े चेहरे शामिल हैं. हालांकि बहुजन समाज पार्टी भी प्रदेश की 34 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है, लेकिन बसपा का हिमाचल प्रदेश में संगठन न होने की वजह से कोई वजूद नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news