हवा में ले सकेंगे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद, मनाली में शुरू हुई 160 फीट ऊंची फ्लाइंग डाइनिंग राइड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1208083

हवा में ले सकेंगे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद, मनाली में शुरू हुई 160 फीट ऊंची फ्लाइंग डाइनिंग राइड

अब फ्लाइंग डाइनिंग राइड लोगों की मौज-मस्ती का ठिकाना बन रहा है. भारत के करीब 5 शहरों में फ्लाइंग डाइनिंग राइड होती है, लेकिन अब खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी रोमांच से भरी ये राइड शुरू हो चुकी है.

हवा में ले सकेंगे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का आनंद, मनाली में शुरू हुई 160 फीट ऊंची फ्लाइंग डाइनिंग राइड

संदीप सिंह/मनाली: दुनियाभर के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की छुट्टियों को रोमांचकारी और यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ नए प्रयोग किए जा रहे हैं. चाहे वो रोल्लर कोस्टर राइड (roller coaster ride) हो, विशाल फेरिस वहिल राइड (Ferris wheel), बंजी जम्पिंग (bungee jumping), स्काई डाइविंग (sky diving) या फिर अंडर वाटर राइड (underwater ride). सैलानियों को की छुट्टियों और उनकी ट्रिप को अच्छा बनाने के लिए पिछले कुछ सालों के कुछ नए आइडियाज पर काम किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Astrology: इन अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं लकी, जीवनभर रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

हवा में कर सकेंगे डिनर
ऐसे में अब फ्लाइंग डाइनिंग राइड लोगों की मौज-मस्ती का ठिकाना बन रहा है. भारत के करीब 5 शहरों में फ्लाइंग डाइनिंग राइड होती है, लेकिन अब खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी रोमांच से भरी ये राइड शुरू हो चुकी है. अगर आप मनाली का रुख कर रहे हैं तो 160 फीट ऊंची फ्लाइंग डाइनिंग को आपका इंतजार है. यह प्रदेश का पहला इस तरह का कॉन्सेप्ट है जो इन दिनों हर किसी की जुबान पर है.

WATCH LIVE TV

Trending news