चंबा के जंगलों में फिर लगी आग, अधिकारियों ने कही कड़ी करवाई करने की बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1206662

चंबा के जंगलों में फिर लगी आग, अधिकारियों ने कही कड़ी करवाई करने की बात

वन विभाग से सेवानिवृत हो चुके रेंज ऑफिसर और चंबा के स्थानीय वरिष्ठ नागरिक इस हरकत को कार्यना हरकत बता रहे है. उनका कहना है कि जंगलों में आग लगने से करोड़ों रुपयों की वनसंपदा तबाह हो जाती है. वहीं कई पशु-पक्षियों की नस्ले भी तबाह हो जाती हैं.

चंबा के जंगलों में फिर लगी आग, अधिकारियों ने कही कड़ी करवाई करने की बात

शिव शर्मा/चंबा: हिमाचल के चंबा मुख्यालय और इसके आसपास के जंगलों में लोगों ने एक फिर आग लगाना शुरू कर दिया है. बीते दिन चंबा के साथ लगते सरोथा नाले की पहाड़ी पर किसी ने आग लगा दी थी और आज सुबह भड़ीयां कोठी के जंगलों में भी किसी ने आग लगा दी है. इस आग से आस-पास का वातारवण प्रदूषित हो चुका है. वहीं काफी हद तक हराभरा जंगल राख में तब्दील हो गया है.

ये भी पढ़ें- tomato price: आसमान छू रहीं टमाटर की कीमतें, जानें क्या है इसकी वजह?

कड़ी से कड़ी करवाई करने की कही बात
वन विभाग से सेवानिवृत हो चुके रेंज ऑफिसर और चंबा के स्थानीय वरिष्ठ नागरिक इस हरकत को कार्यना हरकत बता रहे है. उनका कहना है कि जंगलों में आग लगने से करोड़ों रुपयों की वनसंपदा तबाह हो जाती है. वहीं कई पशु-पक्षियों की नस्ले भी तबाह हो जाती हैं. इन लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जानी चाहिए.

WATCH LIVE TV

Trending news