मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 50 साल के हो गए हैं. वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती के दौरान बुलडोजर आरती कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया वहीं, अयोध्या में भी भव्य आयोजन की तैयारी है
Trending Photos
चंडीगढ़- 'भाजपा ने योगी नहीं, शेर को पाया है, तभी तो आसानी से विपक्ष को ढेर कर पाया है'. ये टैग लाइन आपने अक्सर सुनी होगी. आज यानी 5 जून को भाजपा के उसी शेर का जन्मदिन है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आज जन्मदिन है. योगी आदित्यनाथ रविवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच, आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर की गोशाला में पौधारोपण किया.
Nature Protects, If She Is Protected & We Have A Responsibility
Read my full article in @timesofindia today. pic.twitter.com/xGnCyiPU1B
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी समय में उत्तराखंड के निवासी अजय सिंह बिष्ट हुआ करते थे. इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ.
नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में पूरी शक्ति और युक्ति से जुटे मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएँ। प्रदेश की जनता के कल्याण और विकास के लिए वे समर्पित भाव से निरंतर परिश्रम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे और दीर्घायु करे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2022
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को डाइनेमिक मुख्यमंत्री बताया और जन्मदिन की बधाई देते हुए तारीफ भी की.
Birthday greetings to UP’s dynamic Chief Minister @myogiadityanath Ji. Under his able leadership, the state has scaled new heights of progress. He has ensured pro-people governance to the people of the state. Praying for his long and healthy life in service of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2022
पीएम मोदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ. योगी ने राज्य में प्रो-पीपल गवर्नेंस सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा है कि लोगों की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.