आज यानी 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अपन जन्मदिन मना रहे हैं. आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें बताते हैं...
Trending Photos
Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर को आज 6 दिसंबर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन उन कुछ सुनहरे पलों को फिर से जीने का दिन है जो इन सुपरस्टार्स ने बनाए हैं, जिन्होंने पहले ही सभी प्रारूपों में भारतीय टीम में स्थायी स्थान हासिल कर लिया है. यह तिकड़ी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का एक महत्वपूर्ण घटक थी.
Jasprit Bumrah
टीम इंडिया के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह आज 31 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2016 में किया था. बुमराह ने अभी तक कुल 30 टेस्ट-128 विकेट, 89 वनडे-149 विकेट और 62 टी20-74 विकेट खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बुमराह ने 4 चौके और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था.
intl. games
intl. wickets
One of the three #TeamIndia players to pick a Test hat-trick (in Men's Cricket)
ICC Men's T20 World Cup-winnerBirthday wishes to one of the finest pacers world - Jasprit Bumrah@Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/a827svLkoK
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Shreyas Iyer
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 30 साल के हो गए हैं. उनका इंटरनेशनल डेब्यू नवंबर 2017 में हुआ था. अय्यर ने अब तक 10 टेस्ट-666 रन, 58 वनडे-2331 रन और 51 टी20-1104 भारत के लिए खेले हैं. वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो बैक टू बैक सेंचुरी ठोकी थी. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
Here's wishing Shreyas Iyer a very happy birthday!#TeamIndia | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/EMxJ48apNn
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Ravindra Jadeja
दुनिया के घातक ऑलराउंडर्स में से एक टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा आज 36 साल के हो गए हैं. जडेजा ने फरवरी 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था. भारत के लिए अब तक वह 67 टेस्ट- 2804 रन और 275 विकेट, 197 वनडे-2756 रन और 220 विकेट और 64 टी20-457 रन और 51 विकेट खेल चुके हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले जडेजा दिग्गज कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे प्लेयर हैं.
international games
international runs
international wickets
2013 ICC Champions Trophy & 2024 ICC Men's T20 World Cup-winnerBirthday wishes to #TeamIndia all-rounder Ravindra Jadeja@imjadeja pic.twitter.com/A9yXsclZpm
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024