रविवार 19 नवंबर को हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से हरा कर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक या दो बार नहीं बल्कि छठी बार वर्ल्ड कप विजेता बन गई.
भारत की ओर से दिए गए 241 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में पूरा कर जीत को अपने नाम कर लिया. इस जीत में सबसे बड़ा हाथ ट्रेविस हेड का रहा, जिन्होंने 137 रन बनाकर शानदार पारी खेली, वहीं मार्नस लाबुशेन ने 58 रन बनाकर नाबाद पारी खेली.
भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच में ऑल आउट होकर 240 रन का लक्ष्य ही दे पाई, जिसमें केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और 66 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने कुल 54 रन बनाए.
वहीं, वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. रविंदर जडेजा ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए और सूर्य कुमार यादव 18 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी 6 रन, जसप्रीत बुमराह 1 रन और कुलदीप यादव 10 रन बनाकर ही आउट हो गए, जबकि मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नॉट आउट हुए.
अगर इतिहास देखा जाए तो भारत अभी तक केवल दो बार वर्ल्ड कप विजेता रहा है. इंडिया ने पहली बार सन 1983 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी और दूसरी बार साल 2011 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड की ट्रॉफी पर कब्जा किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़