Paris Olympic 2024 Shooting: मेडल जीतने से चूकी मनु भाकर, शूट ऑफ में चौथे स्थान पर रही
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2366232

Paris Olympic 2024 Shooting: मेडल जीतने से चूकी मनु भाकर, शूट ऑफ में चौथे स्थान पर रही

Shooter Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में अब तक दो मेडल जीत चुकी है. निशानेबाज मनु भाकर मेडल जीतने से चूक गई है. 

Paris Olympic 2024 Shooting:  मेडल जीतने से चूकी मनु भाकर, शूट ऑफ में चौथे स्थान पर रही

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता मनु भाकर (Shooter Manu Bhaker) आज मेडल जीतने से चूक गई है. 25 मीटर पिस्टल के सिंगल्स में दूसरे स्थान पर रहते हुए मनु ने फाइनल में जगह बनाई थी. बता दे कि पेरिस ओलंपिक में  मनु भाकर अब तक दो मेडल जीत चुकी है. फाइनल में मनु भाकर को शूट ऑफ में बाहर होना पड़ा. 8 सीरीज के बाद 28 अंक लेकर मनु चौथे स्थान पर रही.

पहली सीरीज में मनु भाकर  (Shooter Manu Bhaker) ने 5 में से 2 शॉट 10.2 से उपर मारा और उनको 2 अंक मिले. दूसरी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारे और चौथे स्थान पर पहुंची. तीसरी सीरीज में भी मनु ने 10.2 से ऊपर 4 शॉट लगाए और चौथे से दूसरे स्थान पर जगह बना ली. छठी सीरीज में 5 में से 4 शॉट सटीक मारते हुए अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई. अब वह मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गईं है.

ये भी पढ़े:  Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि कल, जानें शिवलिंग पर जल चढ़ानें का शुभ मुहूर्त

मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं. वे हंगरी की वेरोनिका मेजर के साथ 28 अंकों पर बराबर थीं, लेकिन शूट-ऑफ में मेजर ने 5 में से 4 निशाने साधे और मनु भाकर ने 5 में से 3 ही निशाने साधे.

 

Trending news