IPL 2025 Mega Auction: लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2529250

IPL 2025 Mega Auction: लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. अभी तक के लीग इतिहास में ऋषभ सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

IPL 2025 Mega Auction: लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी की शुरुआत धमाकेदार हुई, जहां भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत को इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

पूर्व में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में अपने दल में शामिल किया. इसके साथ ही अय्यर ने मिशेल स्टॉर्क के सबसे महंगे खिलाड़ी के टैग को भी तोड़ दिया है. इससे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में लिया गया है.

Kangana Ranaut News: 'खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हुआ स्वरा भास्कर का हाल'

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो 24.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले स्टार्क अब नंबर तीन पर पहुंच गए हैं. नंबर चार पर पैट कमिंस हैं, जिन्हें पिछली नीलामी में 20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसके अलावा, टी20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से खास नाम कमाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

जोश बटलर को भी गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. रबाडा के अलावा इस टीम में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी कोर ग्रुप का हिस्सा हैं. इस तरह से आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का पहला सेट धमाकेदार रहा, जहां दो बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट गया. इस सेट में अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स, कगिसो रबाडा और जोस बटलर को गुजरात टाइटंस, मिशेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news