Tulsi Vivah 2024: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व माना गया है. किसी भी मांगलिक कार्य के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. बता दें, तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.
Trending Photos
Tulsi Vivah 2024: हिंदू धर्म में कार्तिक महीने को पवित्र माना गया है. इस महीने में करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा समेत कई बड़े पर्व आते हैं. कहा जाता है कि इस माह में रोजाना पूजा-पाठ करने से मनुष्य को कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है. बता दें, इस माह में तुलसी विवाह भी किया जाता है.
शास्त्रों में तुलसी विवाह का विशेष महत्व बताया गया है, जिस तरह करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. ठीक वैसे ही तुलसी विवाह भी धूमधाम से किया जाता है. महिलाएं इस दिन मां तुलसी का विवाह भगवान शालीग्राम से करवाती हैं. कहा जाता है कि तुलसी का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
हाईस्पीड और अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सेवाओं के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने जा रही सरकार
कब किया जाता है तुलसी विवाह
बता दें, तुलसी विवाह दीपावली के बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कराया जाता है. इसे 'देवउठनी एकादशी और प्रबोधिनी एकादशी' भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं. धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन उन लोगों का विवाह भी किया जाता है, जिनके विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त ना निकल रहा हो.
किस दिन किया जाएगा तुलसी विवाह
इस दिन से ही सभी मांगलिक कार्य होना शुरू होते हैं. कहा जाता है कि इस दिन सभी देव निद्रा से जागते हैं. पंचांग के अनुसार, इस साल तुलसी विवाह 12 नवंबर को कराया जाएगा. एकादशी तिथि 11 नवंबर को शाम 6 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी जो अगले दिन 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर यानी मंगलवार शाम 5 बजकर 29 मिनट से शाम 7 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
WATCH LIVE TV