Pitru Paksha 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा से शुरू होते हैं. ऐसे में इस साल लोग पितृ पक्ष की शुरुआत को लेकर दुविधा में हैं. यहां जानें इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत कब होगी.
Trending Photos
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध और तर्पण करने का विधान होता है. पितृ पक्ष में दान का भी विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
ऋषियों के नाम पर किया जाएगा पहला श्राद्ध
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद महीने की पूर्णिमा तिथि से शुरू होते हैं और आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को समाप्त होते हैं. इस साल श्राद्ध 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं. बता दें, पहला श्राद्ध 17 सितंबर 2024 को किया जाएगा, लेकिन इस दिन का श्राद्ध ऋषियों के नाम पर किया जाएगा. ऐसे में आप 18 सितंबर को श्राद्ध कर सकेंगे. बता दें, पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी जो 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 04 मिनट तक रहेगी.
ये भी पढ़ें- Weekly Rashifal: अगले 7 दिन इन राशि वालों की जमा पूंजी में होगी वृद्धि
मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितर मृत्युलोक यानी धरती पर आते हैं और अपनी पीढ़िंयों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. इन 15 से 16 दिनों के दौरान पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है. कहा जाता है कि जिन लोगों पर पितृ दोष होता है वे इन दिनों कुछ उपाय करके अपने पितृों को प्रसन्न कर सकते हैं.
ये हैं श्राद्ध की मुख्य तिथियां
तिथि दिन तिथि
17 सितंबर 2024 मंगलवार प्रोषठपदी/पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर 2024 बुधवार प्रतिपदा का श्राद्ध
19 सितंबर 2024 गुरुवार द्वितीया का श्राद्ध
20 सितंबर 2024 शुक्रवार तृतीतया का श्राद्ध
21 सितंबर 2024 शनिवार चतुर्थी का श्राद्ध
22 सितंबर 2024 रविवार पंचमी का श्राद्ध
23 सितंबर 2024 सोमवार षष्ठी का श्राद्ध और सप्तमी का श्राद्ध
24 सितंबर 2024 मंगलवार अष्टमी का श्राद्ध
25 सितंबर 2024 बुधवार नवमी का श्राद्ध
26 सितंबर 2024 गुरुवार दशमी का श्राद्ध
27 सितंबर 2024 शुक्रवार एकादशी का श्राद्ध
29 सितंबर 2024 रविवार द्वादशी का श्राद्ध, मघा का श्राद्ध
30 सितंबर 2024 सोमवार त्रयोदशी का श्राद्ध
01 अक्टूबर 2024 मंगलवार चतुर्दशी का श्राद्ध
02 अक्टूबर 2024 बुधवार सर्व पितृ अमावस्या
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)