Sunday Upay: शास्त्रों के अनुसार, हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. दिन के हिसाब से उस देवी-देवता की विशेष पूजा की जाती है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी कुंडली मजबूत होती है और शारीरिक समस्याएं भी दूर रहती हैं.
सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है. इनकी कृपा होने से व्यक्ति का जीवन खुशहाल बीतता है.
कहा जाता है कि सूर्य देव की कृपा होने से व्यक्ति को विशेष मान-सम्मान मिलता है.
जिस व्यक्ति पर सूर्य देव की कृपा होती है वह शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है और किसी भी गंभीर रोग से बचा रहता है.
जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत होती है उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत करने के लिए रविवार को पीपल के पेड़ के नीचे आटे से बना तेल का एक चौमुखी दीपक जलाएं.
हर रविवार सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. सूर्य देवता को अर्घ्य देने का सही समय 8 बजे से पहले तक का ही होता है. अगर आप रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देंगे तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा.
अपने घर के मंदिर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें और उसकी पूजा करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. जी पंजाब हिमाचल इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़