Shardiya Navratri 2024 Bhog: गुरुवार 3 अक्तूबर ने शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में मां के 9 रूपों की इन दिनों पूजा की जाती है. इस खबर में जानिए आप मां को नौ दिनों में क्या-क्या अलग भोग चढ़ा सकते हैं.
3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. जिसे लेकर पूरे देश में तमाम मां अंबे की मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं, लोग 9 दिन व्रत भी रहते हैं.
नवरात्र के पहले दिन आप माता रानी को गाय के घी से बने हुए भोग को चढ़ाना चाहिए. आप देशी घी का हलवा, रबड़ी, और लड्डू अर्पित कर सकते हैं.
दूसरे दिन आप चीनी और मिश्री से बनी भोग चढ़ाएं. आप पंचामृत बना सकती हैं.
नवरात्र के तीसरे तीन आप दुध से बने पकवान को माता दुर्गा को अर्पण करें. आप खीर बना कर मां अंबे को चढ़ाएं.
नवरात्र के चौथे दिन आप मालपुए का भोग लगाएं. ये माता को अत्यंत प्रिय है. ये प्रसाद चढ़ाना आपके लिए काफी शुभ होगा.
पांचवें दिन आप फल चढ़ा सकते हैं. मौसमी फल जो भी आप चढ़ाना चाहे वो आप मां को अर्पित करें.
छठे दिन आप लौकी की बनी हुई प्रसाद, गुड़ और शहद का इस्तेमाल करके भोग मां दुर्गा को चढ़ाएं.
कालरात्रि रूप यानी की नवरात्र का सातवां दिन. इस दिन आप गुड़ से बनी चीजों को मां काली को भोग लगाएं. साथ ही आप चने भी चढ़ा सकती हैं.
नवरात्र के आठवें दिन आप नारियल चढ़ा सकते हैं. साथ ही नारियल से बनी बर्फी भी मां के चरणों में अर्पित कर सकते हैं.
नौवें दिन आप चना, हलवा, पूड़ी और खीर का प्रसाद चढ़ाएं और मां की विदाई करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़