Panchang: आज है चैत्र नवरात्र का छठा दिन, छठे नवरात्र पर की जाती है मां कात्यायनी की पूजा
Advertisement

Panchang: आज है चैत्र नवरात्र का छठा दिन, छठे नवरात्र पर की जाती है मां कात्यायनी की पूजा

Chaitra Navratri Panchang: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से एक माह में तीस तिथियां होती हैं, जो दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें 27 मार्च सोमवार का पंचांग.  

Panchang: आज है चैत्र नवरात्र का छठा दिन, छठे नवरात्र पर की जाती है मां कात्यायनी की पूजा

Chaitra Navratra ka Panchang: हिंदू पंचाग के अनुसार आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज चैत्र नवरात्र का छठा दिन है. आज का दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. चैत्र नवरात्र के षष्ठी दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की विधिवत पूजा की जाती है. 

आज की तिथि: षष्ठी
आज का वार: रविवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का करण: तैतिल
आज का नक्षत्र: रोहिणी
आज का योग: आयुष्मान

विक्रम संवत: 2080
शक संवत: 1945
काली संवत: 5124
मास अमांत: चैत्र
मास पूर्णिमांत: चैत्र

दुष्ट मुहूर्त- 12:45 से 1:56 तक  रहेगा. 
कुलिक- 3:29 से 4:08 तक रहेगा. 
कंटक- 8:54 से 10:54 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 12:31 से 2:44 तक रहेगा. 
राहुकाल- 7:59 से 9:22 तक रहेगा. 
यमगंड- 10:43 से 3:52 तक रहेगा.
गुलिक काल- 1:45 से 2:59 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Trending news