Panchang 9 October 2022: आज 9 अक्टूबर को दिन रविवार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. इसे शरद पूर्णिमा कहा जाता है. आज के दिन कुंडली के चंद्र दोष को भी दूर किया जा सकता है. ऐसे में यहां जानें आज का पंचांग.
Trending Photos
Sharad Poornima Panchang: आज 9 अक्टूबर 2022 को दिन रविवार और आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. इस पूर्णिमा को शदर पूर्णिमा कहा जाता है, जिसका बाकी सभी पूर्णिमा से ज्यादा महत्व होता है. इस दिन चंद्रमा अपनी सभी कलाओं से पूरा होकर प्रकाशवान होता है. माना जाता है कि शरण पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की सभी किरणें औषधीय गुणों से परिपूर्ण होती हैं जो काफी लाभदायक होती हैं. अगर आप इस दिन थोड़ी देर के लिए चंद्रमा की रोशनी में बैठते हैं तो आपको रोगों से निजात मिलती हैं. इतना ही नहीं आज शरद पूर्णिमा के दिन आप कुंडली के चंद्र दोष दूर करने के उपाय भी कर सकते हैं. इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से धन-वैभव में भी बढ़ोतरी होती है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की अपार कृपा होती है. ऐसे में आज की पूर्णिमा अपने आप में बेहद खास है, तो आइए जानते हैं क्या है आज का पंचांग?
आज का दिन- रविवार
आज का पक्ष- शुक्ल
आज की तिथि- पूर्णिमा
आज का नक्षत्र- उत्तराभाद्रपदा
आज का करण- विष्टि
आज का योग- ध्रुव
ये भी पढ़ें- नहीं टूटेगा IPS और IAS बनने का सपना, आसान होगी हर युवा की राह, कम खर्च में दे पाएंगे UPSC परीक्षा
आज का अशुभ समय
राहुकाल: 4:51 से 6:19 तक रहेगा.
यमगंड: 1:21 से 2:03 तक रहेगा.
कुलिक: 4:25 से 5:11 तक रहेगा.
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:45 से 12:32 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:05 से 3:52 तक रहेगा.
निशीथ काल: रात 11:44 से 12:33 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 5:48 से 6:12 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:10 से 04:48 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV