Aaj ka Panchang 7 August 2022: आज 7 अगस्त को शुक्ल पक्ष की सावन मास की दसवीं तिथि है. आज दिन रविवार को सूर्य देव की पूजा का विधान है. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग.
Trending Photos
Aaj ka Panchang 7 august 2022: हिंदू पंचांग वार, तिथि, योग, नक्षत्र और करण से मिलकर बनता है. इन्हीं के आधार पर ही समय और काल की गणना होती है. आज 7 अगस्त रविवार को श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि है. आज का दिन सूर्य देव को समर्पित है. आज सूर्य देव की पूजा का विधान है. कहा जाता है कि सूर्य देव शांति के देवता हैं. आज उनकी पूजा करने से स्वास्थ ठीक रहता है और मन को भी शांति मिलती है. ऐसे में जानें क्या है आज का पंचांग?
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का योग- इंद्र
आज का वार-रविवार
आज का करण- तैतिल और गर
ये भी पढ़ें- Punjab himachal rain alert: पठानकोट में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पंजाब हिमाचल में हैवी रेन अलर्ट
सूर्योदय- 6:05 तक होगा.
सूर्यास्तः 7:10 तक होगा.
चंद्रोदय- 7 अगस्त रात 2:38 तक होगा.
चंद्रास्त: 8 अगस्त सुबह 1:34 तक होगा.
ये हैं आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:05 से रात 12:50 तक रहेगा.
विजय मुहूर्त: दोपहर 3:16 मिनट से 4:05 तक रहेगा.
निशीथ काल: दोपहर 11:26 से रात 12:26 तक रहेगा.
गोधूलि बेला: शाम 07:27 से शाम 9:50 तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:30 से 06:15 मिनट तक रहेगा.
अमृतकाल: सुबह 6:41 से सुबह 08:12 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV