Punjab Police Band news: अब शादियों के लिए भी बुक कर सकते हैं पंजाब पुलिस का बैंड, जानिए कितनी होगी कीमत
Advertisement

Punjab Police Band news: अब शादियों के लिए भी बुक कर सकते हैं पंजाब पुलिस का बैंड, जानिए कितनी होगी कीमत

लोगों के मुताबिक इससे पुलिस की छवि खराब होगी और पुलिस का मनोबल भी गिरेगा।

Punjab Police Band news: अब शादियों के लिए भी बुक कर सकते हैं पंजाब पुलिस का बैंड, जानिए कितनी होगी कीमत

Punjab's Sri Muktsar Sahib Police Band news: आपने अक्सर गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस जैसे सरकारी कार्यक्रमों में पंजाब पुलिस के बैंड की आवाज सुनी होगी, लेकिन अब आप शादी जैसे अपने निजी कार्यक्रम के लिए भी पंजाब पुलिस के बैंड की बुकिंग कर सकते हैं. यह सुनने में काफी हैरान करने वाला है लेकिन यह सच है।

मुक्तसर पुलिस ने इस संबंध में नोटिस जारी कर शहरवासियों को घरेलू प्रोग्राम के लिए बैंड बुक करने के बारे में जानकारी दी. इससे कोई भी पंजाब पुलिस का बैंड बुक कर सकता है।

Punjab's Sri Muktsar Sahib Police Band news: पंजाब पुलिस बैंड बुकिंग की कीमत कितनी होगी?

पुलिस विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के लिए एक घंटे की बुकिंग का शुल्क 5 हजार रुपये होगा और वहीं निजी कर्मचारियों व आम लोगों के लिए एक घंटे की बुकिंग का शुल्क 7 हजार रुपये होगा.

यहां यह बताना भी जरूरी है कि सरकारी कर्मचारियों से 2500 रुपये और आम जनता से 3500 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। इतना ही नहीं पुलिस लाइन से घटना स्थल तक जाने के लिए 80 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त वाहन शुल्क भी वसूला जाएगा.

यह भी पढ़ें: H3N2 Symptoms: कोरोना के बाद अब इस नए वायरस ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें इन्फ्लुएंजा H3N2 वायरस के लक्षण और इलाज

Punjab's Sri Muktsar Sahib Police Band news: बुकिंग कैसे करवा सकते हैं?

बैंड बुक करने के लिए आप पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के मोबाइल नंबर 80549-42100 पर संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी हरमनदीप सिंह गिल के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया और पुलिस के इस फैसले पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

यह भी पढ़ें: Who is Harjot Singh Bains' financee? जानें कौन है पंजाब मंत्री हरजोत सिंह बैंस की बेटर हाफ IPS अफसर डॉ. ज्योति

Trending news