Fazilka News: फाजिल्का में लापता हुआ पालतू बिल्ला; शहर भर में करवाई जा रही अनाउंसमेंट, ईनाम देने की घोषणा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2574480

Fazilka News: फाजिल्का में लापता हुआ पालतू बिल्ला; शहर भर में करवाई जा रही अनाउंसमेंट, ईनाम देने की घोषणा

  Fazilka News: फाजिल्का में एक पालतू बिल्ला लापता हो गया है. जिसको लेकर शहर भर में उसके मालिक द्वारा अनाउंसमेंट करवाई जा रही है.

Fazilka News: फाजिल्का में लापता हुआ पालतू बिल्ला; शहर भर में करवाई जा रही अनाउंसमेंट, ईनाम देने की घोषणा

Fazilka News:  फाजिल्का में एक पालतू बिल्ला लापता हो गया है. जिसको लेकर शहर भर में उसके मालिक द्वारा अनाउंसमेंट करवाई जा रही है. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति इसको ढूंढ कर देगा उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा. रिक्शे पर बिल्ले की फोटो लगा व्यक्ति शहर भर में घूम रहा है और अनाउंसमेंट कर रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फाजिल्का की फिरनी रोड पर अनाउंसमेंट कर रहे रिक्शा चालक ने बताया कि उसे शहर भर में यह अनाउंसमेंट करने के लिए बोला गया है. जिसके चलते वह शहर के मुख्य बाजारों सहित हर गली चौक चौराहे जा रहा है.

रिकशा चालक लोगों को सूचित कर रहा है कि कैलाश नगर निवासी नारंग परिवार का यह बिल्ला है जो घर से कहीं चला गया है. जिसे ढूंढा जा रहा है. लेकिन वह मिल नहीं रहा. आखिरकार रिक्शे पर बिल्ले की फोटो लगा शहर भर में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है कि किसी भी व्यक्ति ने इस बिल्ले को देखा है तो वह उन्हें सूचित करें. जिसे उचित इनाम दिया जाएगा.

जानकारी देते हुए माधव नारंग ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले जर्मनी से यह बिल्ला फाजिल्का लाया गया था. जिसका नाम स्कॉच रखा गया है. जिसके लिए उनके द्वारा उसे विशेष सुविधाएं दी जा रही थी. सर्दी में वह हीटर वाले कमरे में रहता है. जबकि बाहर का मौसम उसे सूट नहीं करता.

यह भी पढ़ें : बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कार्यक्रम में पहुंचे में राजेश धर्माणी, कही ये बात

इसलिए वह उसे ढूंढ रहे हैं कि वह कहां गया. जबकि परिवार में सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि पारिवारिक सदस्यों का इस बिल्ले के साथ बहुत प्यार है. घर के मेंबर की तरह घर में रह रहे बिल्ले के जाने के बाद वह उसे ढूंढने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : नूरपुर में स्कूल के वार्षिक प्रोग्राम में पहुंचे कृषि मंत्री चंद्र कुमार, कहा- बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका

Trending news