Delhi Elections: पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मुफ्त रेवाड़ी कैंपेन या रेवाड़ी पर चर्चा लॉन्च किया गया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया राज्यसभा सांसद संजय सिंह वहां अन्य कई नेता मौजूद रहे.
Trending Photos
Delhi Assembly Election:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी के चुनावी कैंपेन 'रेवड़ी पर चर्चा' लॉन्च की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम दिल्ली वालों को छह फ्री की रेवड़िया दे रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार, अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो उनकी पार्टी द्वारा दिल्ली के लोगों को दी जा रही छह रेवड़ियां बंद कर दी जाएंगी. केजरीवाल ने लॉन्च के दौरान घोषणा की, "आप दिल्ली चुनावों से पहले 65,000 'रेवड़ी पर चर्चा' बैठकें करेगी, लोगों से पूछेगी कि क्या उन्हें मुफ्त सुविधाएं चाहिए."
जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी.. तो उस पर हक़ भी जनता का ही है। आम आदमी पार्टी आज से पूरी दिल्ली में जनता के साथ “रेवड़ी पर चर्चा” शुरू कर रही है। https://t.co/06P101gVMi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 22, 2024
AAP के छह रेवड़ी वादे:
-दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली
-मुफ्त पानी
-दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा
-मोहल्ला क्लीनिक और अन्य सरकारी अस्पतालों के माध्यम से निःशुल्क अस्पताल देखभाल
-दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा
-बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा
दिल्ली की जनता करेगी मुफ़्त की 6 रेवड़ियों की रक्षा
1️⃣ 24 घंटे मुफ़्त बिजली
2️⃣ मुफ़्त पानी
3️⃣ अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा
4️⃣ शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
5️⃣ महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा
6️⃣ बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्राअब अगर बीजेपी दिल्ली में आ जाती है तो… pic.twitter.com/EM8VlNGXZU
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2024
केजरीवाल ने कहा, "भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वे मुफ्त रेवड़ियां नहीं देते. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी मंशा ही नहीं है, केवल आप ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जाएं."
उन्होंने आगे कहा कि AAP कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 सालों में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया है, क्योंकि "राष्ट्रीय राजधानी आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास भी उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं." केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा ने आप सरकार के विकास कार्यों को रोकने का ही काम किया है.