Nurpur News: नूरपुर में गांव के लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग, अंडर पास, ओवर हेड फाटक नहीं होने के कारण सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा.
Trending Photos
Nurpur News: नगरोटा सूरियां में आज यानी सोमवार को रिटायर कर्नल गुरचरण गुलेरिया की अध्यक्षता में बरियाल रेलवे स्टेशन तथा नंदपुर रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुंचकर रोष प्रकट किया.
रिटायर कर्नल गुरचरण गुलेरिया ने कहा कि आजादी के बाद भी हमें आज तक आजादी नहीं मिली है. आज भी हम लोग कैदी की तरह रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा. ग्रामीणों का रोष है कि उनके गांव को जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग ना होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती. जिसकी वजह रेलवे क्रॉसिंग का ना होना है. करीब 10 हजार ग्रामीण इस परेशानी को झेल रहे है. बहुत से लोगों ने इस परेशानी के चलते अपना घर बार भी छोड़ दिया है. गुरचरण गुलेरिया ने बताया कि हमने अपनी इस मांग को लेकर डीआरएम फिरोजपुर, रेल मंत्री, सांसद को भी पत्र लिखा है.
ग्रामीणों ने इस बात का भी रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी इस मामले में कुछ नहीं करती है. ना हमारे विधायक ना मंत्री और ना ही हमारे मुख्यमंत्री इस बारे में बात करते हैं. सिर्फ चुनाव के समय ही वायदे किए जाते हैं. चुनाव जीतने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमें आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
ग्रामीणों ने आज तो सांकेतिक हड़ताल प्रदर्शन और संदेश दिया है. अगर 15 दिन के अंदर रेल विभाग तथा सरकार ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया तो शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन करने पर उन्हें मजबूर होना पड़ेगा. इस अवसर पर वी एस गुलेरिया ज्ञानचंद, रूप लाल, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह सुभाष चंद्र कुशल सिंह प्रवीण सिंह जगरूप सिंह उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर