Accident: उत्तराखंड के त्यूणी में हुआ दर्दनाक हादसा! खाईं में गिरी कार, हिमाचल के 6 लोगों की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2132821

Accident: उत्तराखंड के त्यूणी में हुआ दर्दनाक हादसा! खाईं में गिरी कार, हिमाचल के 6 लोगों की मौत

Paonta Sahib Accident News in Hindi: हिमाचल से लगते उत्तराखंड के चकराता के त्यूणी में दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक शख्स घायल है. पढ़िए पूरी खबर...

Accident: उत्तराखंड के त्यूणी में हुआ दर्दनाक हादसा! खाईं में गिरी कार, हिमाचल के 6 लोगों की मौत

Paonta Sahib Accident News: हिमाचल से लगते उत्तराखंड के चकराता के त्यूणी में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां हिमाचल की एक ऑल्टो कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वहीं, कार में 7 लोग सवार थे. इस दर्दनाक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 व्यक्ति घायल बताया जा रहा है. सभी मृतक और घायल हिमाचल के शिमला जिले के पंद्राणु गांव के निवासी है.

Himachal Political Crisis: हर्ष महाजन ने कांग्रेस पार्टी को बताया नाकामयाब, कहा- यह सरकार नहीं चलेगी!

उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 7 लोग सुबह हिमाचल के पंद्राणु से चले थे. यह सभी उत्तराखंड के त्यूणी के लिए ऑल्टो कार में सवार होकर निकले थे. त्यूणी अटाल मोटर मार्ग से गुजरते हुए एक ऑल्टो कार अनियंत्रित हो गई. 

बताया जा रहा है कि कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बहुत अधिक चोटें लगने के कारण कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए देहरादून पहुंचाया गया है. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को दुर्घटना की सूचना दी. हादसे की खबर मिलते ही त्यूणी थाने से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचे. टीम को हताहतों के रेस्क्यू में भारी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू टीम ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 2 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 6 लोगों को गहरी खाई से बाहर निकाला जा सका, लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी. 

रिपोर्ट- ज्ञान प्रकाश, पांवटा साहिब

Trending news