Anurag Thakur news in Hindi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वन नेशन वन इलेक्शन को राष्ट्रहित में बताया. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडियां गठबंधन बताया.
Trending Photos
Anurag Thakur News: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के ऊना में पार्टी द्वारा देश के क्रांतिकारियों के स्मारक के लिए प्रत्येक गांव से मिट्टी एकत्र किए जाने वाली कलश यात्रा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन को राष्ट्रहित में बताया.
हम शपथ लेते हैं…MeriMaatiMeraDesh pic.twitter.com/IdetnGfFoY
— Anurag Thakur (ianuragthakur) September 4, 2023
उन्होंने इससे देश के समय और पैसे की बचत का दावा करते हुए राष्ट्र निर्माण में इस समय और पैसे का प्रयोग किए जाने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी शाब्दिक प्रहार करते हुए इसे घमंडिया गठबंधन बताया.
उन्होंने इस गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध कार्य किए जाने और सनातन का विरोध किए जाने का आरोप भी लगाया. अपने आरोप के पक्ष में उन्होंने गठबंधन के कुछ नेताओं द्वारा हाल ही में सनातन के विरुद्ध दिए गए बयानों का हवाला भी दिया.
WATCH | Una, Himachal Pradesh | Union Minister Anurag Thakur says, "Meri Maati Mera Desh program is the last event of Azadi Ka Amrit Mahotsav. Amrit Kalash Yatra will be taken out through 6.5 lakh villages in the country. Soil will be collected from 30 crore houses and Amrit… pic.twitter.com/8JgSusAz3W
— ANI (ANI) September 4, 2023
अनुराग ठाकुर ने आदिकाल तक सनातन के रहने की बात करते हुए गठबंधन के नेताओं पर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कलश यात्रा के माध्यम से गांव-गांव से देश की स्वतंत्रता के लिए अपना योगदान देने वाले सभी नामी और गुमनाम क्रांतिकारियों की याद में बनने वाले स्मारक के लिए मिट्टी एकत्र किए जाने की जानकारी देते हुए इससे देश के जुड़ाव का दावा किया. उन्होंने इससे सभी क्रांतिकारियों को देश द्वारा याद किए जाने का भी दावा किया.
Himachal News: लोकसभा चुनाव नहीं सरकार को पहले आपदा पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए- CM सुक्खू