Una News: ऊना में सीआईडी विभाग बा पुलिस ने सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की गाड़ी से पनीर और देसी घी की खेप को पकड़ा है. वहीं, फूड एंड सेफ्टी विभाग मामले की जांच में जुटा है.
Trending Photos
Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दिवाली के दिन सीआईडी व पुलिस ने सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक गाड़ी से पनीर व देसी घी की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. सीआईडी विभाग व पुलिस ने सूचना के आधार पर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हमीरपुर रोड पर स्थित एक गाड़ी को शक के आधार पर पकड़ा और उसकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में पनीर और देसी घी की खेप पाई गई.
ऐसे में तुरंत इस मामले की जानकारी फूड एंड सेफ्टी विभाग को दी गई और मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा जांच करने के उपरांत देसी घी और पनीर की खेप को अपने कब्जे में लेकर उनकी सैंपलिंग की गई है.
Diwali Songs: दीपावली स्टेस पर फोटो के साथ लगाए दिवाली के बेस्ट गाने, देखें Song की लिस्ट
वहीं, सीज की गई पनीर और देसी घी को एक कोल्ड स्टोर में रखा गया है. सैंपल भरने के बाद अब इनकी रिपोर्ट आने का इंतजार रहेगा. फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जगदीश धीमान ने कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक गाड़ी में पनीर और देसी घी पकड़ा गया है. वह मामले की जांच कर रहे हैं और सैंपलिंग कर रिपोर्ट आने तक यह सारा सामान कोल्ड स्टोर में रखवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की इस पनीर और देसी घी में कोई मिलावट थी या नहीं.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना