Shimla Masjid News: देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध! दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की शंका
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575544

Shimla Masjid News: देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध! दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की शंका

Shimla Masjid Latest Update: शिमला में देव भूमि संघर्ष समिति ने दावा किया है कि संजौली की मस्जिद पूरी की पूरी अवैध है. साथ ही ये बड़ी बात भी समिति ने कही. पढ़ें..

Shimla Masjid News: देव भूमि संघर्ष समिति का दावा पूरी संजौली मस्जिद अवैध! दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की शंका

Shimla Masjid Controversy: हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद मामला एक बार फिर गरमाता हुआ नजर आ रहा है. देवभूमि संघर्ष समिति ने दावा किया है कि संजौली की मस्जिद पूरी की पूरी अवैध है और सरकारी जमीन पर बनी है. 

देवभूमि संघर्ष समिति की ओर से इस मामले में स्थानीय पक्ष के वकील जगतपाल ने रेवेन्यू रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि अब तक के रेवेन्यू रिकॉर्ड और जमाबंदी में जमीन का मालिकाना हक हिमाचल सरकार के पास है. ऐसे में वक्फ़ बोर्ड की ओर से रेवेन्यू रिकॉर्ड पेश करने के लिए समय मांगा जाना शक पैदा करता है. 

साथ ही जगतपाल ने नगर निगम आयुक्त की अदालत पर उच्च न्यायालय के आदेश की अवज्ञा का आरोप लगाया है. मामले पर जल्द निर्णय न होने को लेकर अधिवक्ता जगतपाल ने मामले पर हाई कोर्ट जाने की भी बात कही है.

 Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट! घने कोहरे और बारिश का होगा सामना

वहीं, देवभूमि संघर्ष समिति के प्रांत सचिव विजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि संजौली मस्जिद लेकर देवभूमि का आंदोलन हिंसक नहीं था. मामले में कुछ लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि अभी देवभूमि संघर्ष समिति भी न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रही है. विजेंद्र पाल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे विभिन्न राज्यों में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को तुरंत हटाने के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में दस्तावेजों से यह साबित होता है कि मस्जिद अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बनी है. लिहाजा इसे जल्द से जल्द अवैध निर्माण को हटाया जाए. विजेंद्र पाल ने कहा कि देवभूमि संघर्ष समिति 15 मार्च को न्यायालय के निर्णय के बाद आगे का रुख तय करेगी.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news