Una News in Hindi: आचार संहिता व लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीसी ऊना जतिन लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Trending Photos
Una News: चुनाव आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही देश भर में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. लोकसभा के चुनाव 7 फेस में होने वाले हैं और हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा के साथ अब विधानसभा के उपचुनाव भी साथ में होंगे.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तृत जानकारी मीडिया को प्रदान की गई. डीसी ऊना जतिन लाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया की लोकसभा
चुनाव को लेकर हमीरपुर पार्लियामेंट्री सीट के साथ-साथ ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा व गगरेट विधानसभा के उपचुनाव भी साथ में होंगे.
उन्होंने कहा इन चुनावों में नामांकन की शुरुआत 7 मई से होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है. 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को काउंटिंग की जाएगी. डीसी उन्ना ने कहा की चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इन चुनावो में मतदान करने की अपील की है. वहीं इन चुनावों में मतदान को लेकर क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे इसकी भी जानकारी सांझा की है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना