ट्विटर से हटा तमाम लोगों का ब्लू टिक, हिमाचल के CM सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ली सब्सक्रिप्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1662307

ट्विटर से हटा तमाम लोगों का ब्लू टिक, हिमाचल के CM सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ली सब्सक्रिप्शन

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार की रात देश भर तमाम लोगों की ब्लू टिक हटा दिया.  इनमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, कई राजनेता, एक्ट्रेस साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आ

ट्विटर से हटा तमाम लोगों का ब्लू टिक, हिमाचल के CM सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ली सब्सक्रिप्शन

Twitter Blue Tick Removed: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार की रात देश भर तमाम लोगों की ब्लू टिक हटा दिया.  इनमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, अभिनेता शाहरुख खान, क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, कई राजनेता, एक्ट्रेस साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे कई लोग शामिल हैं.  इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के भी कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक हटाए जा चुके हैं. हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के ब्लू टिक अभी भी बरकरार हैं. 

दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ब्लू टिक इसलिए नहीं हटा क्योंकि दोनों के ट्वीटर के लिए सब्सक्रिप्शन ली है.  दोनों के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक हटाया जा चुका है.  साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के अकाउंट पर भी अब ब्लू टिक नहीं है.  कांग्रेस प्रदेशााध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के ट्विटर अकाउंट भी बिना ब्लू टिक के हो गए हैं.  

CSK vs SRH LIVE Streaming: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मैच कब, कहां और कैसे देखें

हालांकि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जेपी नड्डा, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री कार्यालय हिमाचल (सीएमओ) के ट्विटर अकाउंट पर ग्रे टिक है.  

Himachal Weather Update: हिमाचल में मौसम हुआ खराब, गर्मियों में सड़कों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर

Trending news