Solan Landslide: सोलन में बादल फटने जैसा माहौल, भयकंर बारिश से बाढ़ के हालात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1837273

Solan Landslide: सोलन में बादल फटने जैसा माहौल, भयकंर बारिश से बाढ़ के हालात

Solan Landslide News in Hindi: सोलन में रात से हो रही बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं हर तरफ मलबे का अंबार लगा हुआ है. 

Solan Landslide: सोलन में बादल फटने जैसा माहौल, भयकंर बारिश से बाढ़ के हालात

Solan Landslide News: हिमाचल के सोलन के सुबाथू के थड़ी गांव में बादल फटने जैसा माहौल बना है. पानी के तेज बहाव में सड़क भी बह रही है.  बता दें, जिला सोलन में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण सुबाथू के साथ गांव थड़ी में आज अचानक भारी मालबे के साथ पत्थर व पानी आने से बादल फटने जैसे हालत हो गए हैं.  जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना का पता लगा. वह सभी लोगों इसकी वीडियो बनाकर दो गाड़ियों को बचाने में लग गए. 

जानकारी के अनुसार,  मौके पर एक जेसीबी मशीन भी बुलाई गई है.  दो गड़ियां मलबे की चपेट में आने से सड़क से नीचे लगे दंगे पर अटक गई है.  जिनको सुरिक्षत करने का प्रयास किया जा रहा है.  इससे सुबाथू से वाकनाघाट वाया देलगी सम्पर्क मार्ग भी बाधित हो गया है.  साथ ही इस स्थान के आस पास भी पहाड़ी से भूस्खलन होने का समाचार मिल रहा है.  

Trending news