Shimla Weather: शिमला में 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह हुई बर्फबारी, कल के बाद मौसम रहेगा साफ!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2550635

Shimla Weather: शिमला में 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह हुई बर्फबारी, कल के बाद मौसम रहेगा साफ!

Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह बर्फबारी हुई. वहीं, मौसम विभाग ने आज भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना  जताई है.

Shimla Weather: शिमला में 12 साल बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह हुई बर्फबारी, कल के बाद मौसम रहेगा साफ!

Shimla Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन 6 जिलों में लंबे सूखे के बाद बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. शिमला में खासकर दिसम्बर महीने में बर्फबारी काफी वर्षों बाद देखने को मिली है. 2012 में दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह बर्फबारी हुई थी. वही उसके बाद अब 9 दिसम्बर को बर्फबारी हुई है. 

हालांकि शिमला में 2.7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, लेकिन लाहौल स्पीति के कोकसर में 6.7 सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई. बर्फबारी होने से तापमान में तीन डिग्री तक कमी दर्ज की गई है. वहीं आज भी ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश बर्फबारी की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. जबकि 10 दिसम्बर के बाद फिर से मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा. 

मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला चंबा, सोलन, बिलासपुर में बारिश और बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की बात करें तो कोकसर में 6.7, खदराला 5.0, सांगला 3.6, केलांग 3.0, निचार और शिमला में 2.5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं कंडाघाट में 2.2, नयना देवी और कसौली 2.0, जुब्बड़हट्टी 1.9, मंडी 1.4, सोलन 0.6 व सुंदरनगर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 

 हिमाचल की कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न की तैयारी, जगत सिंह नेगी ने लिया जायजा

वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी कुछ एक क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है.  उन्होंने कहा कि शिमला में खास कर दिसम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में 2012 के बाद बर्फबारी हुई है. प्रदेश में दस दिसम्बर से लेकर 14 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा. 

जानें तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 2.0, सुंदरनगर 3.1, भुंतर 2.9, कल्पा -3.8, धर्मशाला 3.9, ऊना 1.2, नाहन 6.9, पालमपुर 1.0 , सोलन 3.0, मनाली -0.2, कांगड़ा 4.0, मंडी 4.7, बिलासपुर 5.7, हमीरपुर 2.8, जुब्बड़हट्टी 2.4, कुफरी -3.1, कुकुमसेरी -6.4, नारकंडा -4.6, भरमाैर -1.2, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 3.0, बरठीं 3.2, समदो -5.4, सराहन 5.5, देहरा गोपीपुर 5.0, ताबो -12.3 व बजाैरा में 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

 

 

Trending news