Shimla Winter Carnival: 24 दिसंबर से शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवल, पर्यटक 10 दिनों तक उठा सकेंगे लाभ
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2522634

Shimla Winter Carnival: 24 दिसंबर से शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवल, पर्यटक 10 दिनों तक उठा सकेंगे लाभ

Shimla Winter Carnival:  24 दिसंबर से 2 जनवरी तक शिमला विंटर कार्निवल चलेगा. जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू की है.  इस बार इसे 10 दिनों का किया जा रहा है.

Shimla Winter Carnival: 24 दिसंबर से शुरू होगा शिमला विंटर कार्निवल, पर्यटक 10 दिनों तक उठा सकेंगे लाभ

Shimla Winter Carnival: शिमला में पिछले वर्ष पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया था जो सात दिन तक चला था जिससे पर्यटन कारोबार को चार चांद लगे थे. इसलिए इस बार इसे 10 दिनों का किया जा रहा है ताकि पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिले और देश विदेश से लाखों पर्यटक जो शिमला पहुंचते है. उन्हें हिमाचल की संस्कृति का पता चले. इस दृष्टि से शिमला के मेयर ने एसपी DC व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि लोगों और सैलानियों में कार्निवल को लेकर पिछले साल काफी उत्साह दिखा था. इसलिए इस बार भी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसे अब 7 दिन के बजाय 10 दिन मनाया जाएगा. इसके आयोजन से शहर के कारोबार को भी नई रफ्तार मिलेगी . इस बार क्या नए आयोजन किये जा सकते है इसको लेकर अधिकारी योजना बना रहे हैं. पूरे दस दिन के कार्यक्रमों की योजना तैयार कर जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मंजूरी ली जाएगी. 

महापौर ने कहा कि जल्द ही एक और बैठक कर कार्निवल की तैयारियों, कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी. नगर निगम इस बार कार्निवल के उपलक्ष्य पर एक सोविनियर भी प्रकाशित करने जा रहा है. इसमें शिमला शहर के इतिहास, नगर निगम के प्रतिनिधियों के बारे में आम जनता को जानकारी मिलेगी.

 हिमाचल सरकार को फिर से लगा झटका! हिमाचल भवन की नीलामी के बाद अब 18 होटलों पर लगेंगे ताले

जानकारी के लिए बता दें, कि साल 2023 में क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए रिज मैदान पर 25 हजार लोग पहुंचे थे, जबकि नए साल का जश्न मनाने के लिए 40 हजार लोगों की भीड़ पर जुटी थी. ऐसे में इस बार भी यहां काफी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news