Shimla News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को बैंटनी कैसल शिमला के लाइट एंड साऊंड शो का शुभारंभ किया. देखें फोटो.
सीएम सुक्खू ने कहा कि शिमला के ऐतिहासिक बैंटनी कैसल परिसर को बतौर संग्रहालय आम जनता को समर्पित किया.
इस कैसल के जीर्णोद्धार में 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इस भवन में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता, शिमला के इतिहास और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की यादों को संजोकर रखा जाएगा.
साथ ही सीएम ने कहा कि लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से यह सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला शहर में किया गया यह प्रयास अपने आप में अनूठी पहल है, जिसे शिमला के लोगों के साथ पर्यटकों को भी देखना चाहिए
ट्रेन्डिंग फोटोज़