Makar Sankranti 2024 Date: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है. इस दिन जरूर से कुछ ना कुछ दान करना चाहिए. यह त्योहार हर साल जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है. वहीं, देश भर में इस त्योहार को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लाएं हैं कुछ मैसेज जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों को भेजकर बधाई दे सकते हैं.
सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग. मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं, आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
पल-पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे. संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना! हैप्पी संक्रांति 2024!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की। हैप्पी मकर संक्रांति 2023!
काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले, पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे, कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई-संक्रांति हैं भाई!
सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी, यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा! आपको हैप्पी संक्रांति!
ट्रेन्डिंग फोटोज़