Ayodhya Ram Mandir Photo: अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. जिसकी हर दिन खूबसूरत फोटो हम सभी को देखने को मिल रही है. वहीं, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर की रात की फोटो एक्स पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखें तस्वीरें..
दुनिया भर में करोड़ों रामभक्त 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने का सोच रहा है. वहीं, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं.
मंदिर के अंदर का दृश्य ऐसा दिख रहा है जैसे लगता है कि मंदिर भक्तों की कल्पना के अनुसार, काफी दिव्य और भव्य होगा.
गर्भगृह से लेकर भूतल तक लगभग सब कुछ तैयार हो चुका है. अब बस 22 तारीख का इंतजार हो रहा है.
बता दें, 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर की तस्वीरों को शेयर करता रहता है.
ट्रस्ट ने कुछ फोटो शेयर की है. जिसमें ये दिखाया गया है कि रात में मंदिर कितना भव्य दिखता है.वहीं, फोटो में जटायु की यह 8 फ़ीट ऊंची मूर्ति भी दिखाई दे रही है.
जटायु की यह मूर्ति 20 फ़ीट चौड़ी है. इसे बनाने में करीब 3 महीने का वक्त लगा था.
इसके साथ ही आप रामलला की भी भव्य रूप के दर्शन करिए. ये भी फोटो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शेयर की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़