Himachal Pradesh News: NHPC के कार्मिक निदेशक उत्तम लाल आज बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने 800 मेगावाट पार्वती परियोजना-2 की सुरंग को विश्व की सबसे बड़ी सुरंग बताया.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: देश की सबसे महत्वाकांक्षी 800 मेगावाट की पार्वती परियोजना-2 के जल्द पूरे होने व NHPC के उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए NHPC लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डालीं. नैनादेवी मंदिर पहुंचने पर पुजारी वर्ग द्वारा उत्तम लाल को मां नैनादेवी की चुनरी व फोटो भेंट की गई.
पार्वती परियोजना-2 के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तम लाल ने कहा कि 800 मेगावाट इस परियोजना के तहत विश्व की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लंबाई तकरीबन 32 किलोमीटर है. इसके साथ ही कहा कि विश्व की सबसे लंबी सुरंग का कार्य अंतिम चरण पर है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा, जिसके निरीक्षण के लिए वह ऑफिशियल टूर पर निकले हैं.
हिमाचल में सभी मुख्य संसदीय सचिवों पर गिरी गाज, सरकारी सुविधाएं वापस लेने के आदेश
इसके साथ ही कहा कि इस सुरंग का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाए इसी कामना के साथ वह शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर आए हैं. माता रानी के दरबार में शीश नवा कर उन्होंने इसी कामना के साथ मां नैनादेवी का आशीर्वाद लिया है. उन्होंने कहा कि एनएचपीसी अपना लक्ष्य सफलता पूर्वक पूरा करेगी, उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है. इस दौरान मंदिर न्यास अधीक्षक अश्वनी कुमार ने मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता रानी की चुनरी और फोटो भेंट करके सम्मानित भी किया है.
वहीं NHPC निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल के साथ NHPC महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉक्टर ज्योतिर्मय जैन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि वर्तमान समय में उत्तम लाल NHPC लिमिटेड इंडिया निदेशक (कार्मिक) की भूमिका अदा कर रहे हैं जो भारत की एक प्रमुख जल विद्युत कंपनी है. इससे पहले उत्तम लाल NTPC लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-सीएसआर/आर एंड आर/ एलए) का पद संभाल चुके हैं. उत्तम लाल 35 वर्षों से अधिक की व्यापक पृष्ठभूमि के साथ कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिक संबंधों व कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के विशेषज्ञ हैं.
WATCH LIVE TV