Himachal Pradesh News: रुड़की में हिमाचल प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के एक ट्रक के साथ कुछ कावड़ियों ने तोड़फोड़ कर दी और ट्रक चालक पर भी जानलेवा हमला किया.
Trending Photos
नंदलाल/नालागढ़: एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ के ट्रक पर उत्तराखंड के रुड़की में कावड़ियों द्वारा जानलेवा हमला करने व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. बता दें, नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के एक ट्रक में माल लोड होकर गया था. रुड़की पहुंचने पर यह ट्रक अचानक किसी काबड़ी से टच हो गया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने ट्रक को घेरकर उसके ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया गया.
तोड़फोड़ और मारपीट का वीडियो वायरल
इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक में लगा लॉक लगाकर अपनी जान बचाई. ट्रक चालक पर हुए जानलेवा हमले और तोड़फोड़ का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह ट्रक चालक को घेर कर उसके ऊपर कावड़ियों ने हमला किया और किस तरह ट्रक चालक को बाहर खींचने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें- Aadhaar-Ration Card Linking: बढ़ गई आधार-राशन को लिंक करने की लास्ट डेट, जानें घर बैठे ऑनलाइन कैसे करें Link
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बचाया ट्रक चालक
इतना ही नहीं, वीडियो में ये भी देखा गया कि ट्रक चालक के साथ बदसलूकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करके उसके साथ मारपीट की जा रही है.
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रुड़की में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने ट्रक चालक को आरोपियों से सुरक्षित छुड़वाया. इसके बाद स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया जहां अभी भी उसका इलाज जारी है. ट्रक चालक की हालात अभी भी गंभीर है .
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh news: हिमाचल प्रदेश में बरसात से अब तक 319 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह, फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उठ रही मांग
बता दें, ट्रक चालक की उम्र 52 साल है जो कि बद्दी के भटौली कला गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसकी 4 बेटियां हैं. पीड़ित परिवार की ओर से उत्तराखंड सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है, वहीं ट्रक चालक और ट्रक को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की भी मांग उठाई गई है.
WATCH LIVE TV