Nalagarh Cylinder Blast: बद्दी में सिलेंडर से गैस लिक होने पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, दो लोग गंभीर घायल है.
Trending Photos
Nalagarh Blast News: बद्दी के बरोटीवाला में सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें, ये घटना भाटोलीकलां के यूनिकेम चौक के पास स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में हुई. जब गैस लीकेज के कारण जोरदार धमाका हुआ.
पुलिस के अनुसार, पवन अपनी पत्नी, दो बेटियों और भाई कमलेश के साथ किराए के मकान में रहते थे. सुबह पवन की पत्नी अपने पति और देवर के लिए रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह रसोई से बाहर निकली, तभी किचन में अचानक विस्फोट हो गया. पवन ने तुरंत अपनी 4 वर्षीय बेटी पलक को बचा लिया, लेकिन 7 वर्षीय बेटी चाहत विस्फोट की चपेट में आ गई. ब्लास्ट से दीवार का मलबा चाहत पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़ी मशक्कत के बाद पंजाब से किया रिकवर
पवन और उनके भाई कमलेश इस धमाके में गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को तत्काल उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच में पाया कि गैस सिलेंडर का रेगुलेटर सही ढंग से नहीं लगा था और वह लोकल होने के कारण ब्लास्ट हुआ. धमाके से घर की दो दीवारें पूरी तरह टूट गईं, जबकि एक दीवार दूसरी तरफ गिर गई.
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. बच्ची केशव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया गया है व आगामी जांच जारी है. इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है.
रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़