Una News in Hindi: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने टाहलीवाल में नए पुलिस स्टेशन का शुभारंभ किया. साथ ही हरोली से शिमला के लिए चलने वाली नई बस सेवा का भी शुभारंभ किया.
Trending Photos
Una News: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गोंदपुर में लालूवा-गोंदपुर रोड पर निर्मित रेन शेल्टर का उद्धघाटन किया. उसके बाद उन्होंने पूवोबाल में जलापूर्ति योजना के ऑग्मेंटेशन कार्य और आईटीआई भवन पूवोबाल व सामुदायिक केंद्र हीरा का लोकार्पण किया.
हर महीने "विकास दिवस" के रूप में हम हरोली विधानसभा क्षेत्र के विकास की नई गाथा लिखते हैं।
इसी कड़ी के प्रथम चरण में आज 2.37 करोड़ की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुबोवाल के कार्यशाला भवन, वर्षा शालिका गोंदपुर व टाहलीवाल पुलिस थाना का शुभारंभ किया।
संत बाबा श्री… pic.twitter.com/fdzJlJo3xD
— Mukesh Agnihotri (Agnihotriinc) January 10, 2024
इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली के टाहलीवाल में नए बने पुलिस स्टेशन का भी शुभारंभ किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री हरोली से शिमला वाया नंगल-कीरतपुर फोर लेन मंडी भराड़ी एएमस(बिलासपुर-भरतगढ़) चलने वाली न्यू बस सर्विस को हरी झंडी देखाकर रवाना किया. साथ ही अनेकों विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया.
मीडिया से रूबरू होते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बताया की हिमाचल प्रदेश का पहला ए क्लास पुलिस स्टेशन टाहलीवाल में खुला है. हरोली विधानसभा में यह दूसरा थाना खुला है. यह बहुत ही संवेदनशील थाना है. बॉर्डर पर यह थाना बना है. इसलिए इसकी बड़ी जिम्मेदारी है. बाकी थाने की जिम्मेदारियों से ज्यादा इसकी जिम्मेदारी बनती है. हम चाहते हैं की अच्छी छवि के लोगों को इस थाने में तैनात किया जाएगा.
विकास यात्रा को जारी रखते हुए आज पुबोवाल पंचायत की कई वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए 8 करोड़ की लागत से पेयजल योजना का उद्घाटन किया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत हीरा के सामुदायिक भवन और 6 करोड़ की लागत से निर्मित आई टी आई पंडोगा के नए शैक्षणिक भवन का उद्घाटन कर जनता को… pic.twitter.com/qzNTfXvSGr
— Mukesh Agnihotri (Agnihotriinc) January 10, 2024
साथ ही उन्होंने कहा कि हरौली विधानसभा में यह दूसरा थाना खुला है. हरौली के लोगों ने उन्हें पांचवीं बार जीताकर विधानसभा पहुंचाया है और हर बार जीत का मार्जिन उन्होंने बढ़ाया है. इसलिए उनकी सुरक्षा करना उनका मुख्य दायित्व है. मुकेश ने पुलिस कर्मियों पर भी अपने तीखे वार किए. उन्होंने थानेदार से लेकर नीचे तक के पदों पर बैठे सब लोगों के लिया कहा कि वह उनके बारे में सब कुछ जानते है की कौन क्या कर रहा है.
उन्होंने नशा माफिया और माइनिंग माफिया को लेकर एक कड़ा संदेश भी दिया है कि वह लोग इस गलतफहमी में ना रहे कि उनकी सेटिंग पुलिस और पंचायत सदस्य या बड़े लोगों से है. इस बात को वह अपने दिमाग से निकाल दें. नशा और अवैध माइनिंग को वह सहन नहीं करेंगे.
हरोली के लोगों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरोली को सीसीटीवी कैमरा से लेस किया जा रहा है. हरोली में अपराध करके अब कोई भाग नहीं सकेगा. अगर वह पाताल में भी छुप जाएंगे, तो उनको वहां से भी ढूंढ लाया जाएगा. ऊना पुलिस ने पिछले कुछ समय में हुए अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा है.