Kangana Ranaut: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि लगघाटी की भुभू टनल का सपना जल्द पूरा होगा. घाटी में जल्द फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी.
Trending Photos
Kangana Ranaut News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को लगघाटी के भलयानी गांव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू की लग घाटी और मंडी के जोगिंदर नगर को जोड़ने वाली टनल का निर्माण जल्द होगा क्योंकि केंद्र सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. साथ ही टनल भी केंद्र की भाजपा सरकार के प्रयासों से जल्द बनाई जाएगी.
बता दें, सांसद कंगना रनौत अपने एक दिवस के दौरे के चलते भलयानी गांव पहुंची. जहां पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें कंगना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लगघाटी भी प्राकृतिक सौंदर्य से भरी हुई है और मनाली की तरह यहां पर भी जल्द ही फिल्मों की शूटिंग की जाएगी.
इसके लिए फिल्म प्रोडक्शन हाउस से बात की जाएगी. ताकि यहां पर भी फिल्मों की शूटिंग हो सके. कंगना रनौत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भी ध्यान में भुभू टनल का मामला है. इससे पहले कोई भी सरकार इसका निर्माण नहीं कर पाई है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस मामले में देरी बरत रही है, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया है और अब जल्द ही इस टनल के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इसके लिए सभी औपचारिकताओं को भी पूरा किया जा रहा है.
इसके साथ ही आपको बता दें, कि कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती पीज पैराग्लाइडिंग साइट अब एक बार फिर से पर्यटकों के लिए शुरू होने जा रही है. जिला में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बारिश के मौसम के चलते साहसिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था और उसके बाद कुल्लू में दशहरा उत्सव की तैयारियों के चलते सितम्बर माह में भी गतिविधि को शुरू नहीं किया जा सकता था.
ऐसे में अब दशहरा उत्सव के खत्म होने और व्यापारियों के यहां से चले जाने के बाद मैदान की सफाई नगर परिषद द्वारा की जा रही है और दो दिन के भीतर सफाई पूरी तरीके से हो जायेगी, जिसके बाद ढालपुर में पैराग्लाइडिंग गतिविधि को शुरू किया जाएगा और आसमान में मानव परिंदे उड़ान भरते हुए नज़र आएंगे.
वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने कहा की पैराग्लाइडिंग साइट पीज का लैंडिंग पाइंट ढालपुर का मैदान है. जहां दशहरा उत्सव के दौरान अस्थायी मार्केट की दुकानें लगी हुई थी. अब जल्द ही मैदानों की सफाई होने के बाद फिर से पीज की इस साइट को शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए ढालपुर मैदान की स्थिति सही होते ही जल्द इस साइट से शुरू किया जाएगा और पर्यटक फिर से पीज की साइट से उड़ान भर कर ढालपुर मैदान में लैंडिंग कर पाएंगे.