Mandi News: जिला मंडी के सुंदरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मौत का मामला सामने आया है. मामले में मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या करने के गंभीर आरोप ससुर और पति पर लगाए हैं.
Trending Photos
Mandi News: मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम चांबी पंचायत में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने के आरोप लगाए हैं और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है. बेटी की मौत के बाद भारी संख्या में परिजन चांबी पंचायत के मोक्ष धाम पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके की नजाकत को देखते हुए जिला पुलिस को मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ क्यूआरटी को बुलाना पड़ा तभी जाकर मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.
पुलिस की कार्रवाई से ना खुश परिजनों ने इसके उपरांत बीएसएल थाना पहुंचकर खूब हंगामा किया और आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, जिसमें उसके सास, ससुर और पति जिम्मेदार हैं. मृतका के पिता रामचंद्र का कहना है कि बेटी का ससुर उसके साथ गलत हरकतें करता था. बेटी की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी और उनके तीन बच्चे थे. वह उन्हें मायके भी नहीं भेजता था. पिता ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया तो इसके गंभीर अंजाम होंगे.
मृतका के भाई प्रवीण कुमार और पुष्प राज ने आरोप लगाते हुए कहा उनकी बहन की हत्या की गई है. इसके पीछे उसके सास, ससुर और पति जिम्मेदार है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि पूरे मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस ने मामले में मृतका के सास, ससुर और पति को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट- नितेश सैनी, मंडी