Landslide News: हिमाचल प्रदेश की ये जगह बनी सबसे खतरनाक स्पॉट, आए दिन हो रहा लैंडस्लाइड
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1822400

Landslide News: हिमाचल प्रदेश की ये जगह बनी सबसे खतरनाक स्पॉट, आए दिन हो रहा लैंडस्लाइड

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर 6 मील सबसे खतरनाक स्पॉट बना हुआ है. यहां आए दिन लैंडस्लाइड हो रहे हैं.

Landslide News: हिमाचल प्रदेश की ये जगह बनी सबसे खतरनाक स्पॉट, आए दिन हो रहा लैंडस्लाइड

कोमल लता/मंडी: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर 6 मील सबसे खतरनाक स्पॉट बना हुआ है. यहां आए दिन लैंडस्लाइड हो रहे हैं. शनिवार रात करीब 8 बजे 6 मील में ही एक कार पर पत्थर गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जिसे लेकर पंडोह के लोगों ने भारी रोष प्रकट किया. 

इन लोगों का कहना है कि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी पर एफआईआर दर्ज की जाए, क्योंकि कंपनी प्रबंधन लापरवाही से कार्य कर रहा है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जब तक इस मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक इस मार्ग को बंद रखा जाए. 

स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि जब तक यह रास्ता ठीक नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक मार्गों से ही वाहनों को गुजारा जाए. पंडोह गोहर, मंडी धुआं देवी पंडोह मार्ग को ठीक किया जाए और वाहनों को सुचारू रूप से यहां से गुजारा जाए. इन लोगों ने सरकार से 7 मील से लेकर बिंद्रावनी तक एक टनल बनाने की भी मांग की है.

WATCH LIVE TV

Trending news