Janmashtami: बिलासपुर में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लक्ष्मी नारायण मंदिर उमड़ी भक्तों की भीड़
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1858791

Janmashtami: बिलासपुर में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लक्ष्मी नारायण मंदिर उमड़ी भक्तों की भीड़

Janmashtami Celebration in Bilaspur: बिलासपुर में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लक्ष्मी नारायण मंदिर से बिलासपुर शहर तक निकाली गयी शोभा यात्रा.  

Janmashtami: बिलासपुर में दिखी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लक्ष्मी नारायण मंदिर उमड़ी भक्तों की भीड़

Janmashtami in Bilaspur: पूरे देश में धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. कुछ लोग आज मना तो वहीं कुछ लोग कल यानी 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे. इस बीच जन्माष्टमी की धूम हिमाचल में भी देखने को मिली. 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली है. कृष्ण जन्मोत्सव के खास मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर से बिलासपुर बस अड्डे से होते हुए मुख्य बाजार तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां देखने को मिली. 

शिवसेना हिमाचल के अध्यक्ष शिव दत्त ने सनातन धर्म पर टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज करने की कही बात

वहीं इस शोभा यात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है. इसके साथ ही जगह जगह दही हांडी मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं द्वारा टोली बनाकर मटकी फोड़ी गई. 

वहीं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित शोभा यात्रा में एसडीएम बिलासपुर अभिषेक गर्ग बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. अभिषेक गर्ग ने कहा की शोभा यात्रा व मटकी फोड़ कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है और सुरक्षा के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है ताकि कृष्ण जन्माष्टमी का यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके. साथ ही स्थानीय लोग भक्तिमय होकर इस कार्यक्रम का आनंद ले सके.

शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न समितियों द्वारा राधा कृष्ण की झांकियां भी निकाली गई है और इसमें विजेता व उप विजेता झांकी टीम को सम्मानित भी किया जाएगा.

 

Trending news