Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में केमिकल युक्त पानी से तालाब की मर रही हैं मछली, लोगों ने जताई आपत्ति
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1880378

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में केमिकल युक्त पानी से तालाब की मर रही हैं मछली, लोगों ने जताई आपत्ति

Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में फैक्ट्रियों के कारण रावी दरिया में फेंका जा रहा गंदा पानी. गंदे पानी फेंके जाने के कारण रावी दरिया में मौजूद हजारों की तादाद में मछलियां मर रही हैं.

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में केमिकल युक्त पानी से तालाब की मर रही हैं मछली, लोगों ने जताई आपत्ति

Jammu News: जहां एक तरफ सरकार की ओर से यतन किए जा रहे हैं कि वातावरण को साफ सुथरा रखा जाए वहीं कुछ लोगों की ओर से अपने निजी फायदे के लिए पर्यावरण और जल स्रोतों को गंदा किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पठानकोट में पड़ते रावी दरिया में जहां पर आज स्थानीय लोगों ने भारी मात्रा में मछलियों को दरिया में मृत पाया. 

जिसकी जानकारी जब रावी दरिया के साथ लगते कथलोर सेंचुरी वाइल्डलाइफ विभाग को मिली तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने जहां पानी के सैंपल लिए वहीं इस बारे में संबंधित मछली पालन विभाग और पॉल्यूशन बोर्ड को भी सूचित कर दिया गया. 
 
इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में लगी फैक्ट्री के कारण गंदा पानी नालों के जरिए रावी दरिया में आ रहा है. जिसके कारण जल स्रोत गंदा हो रहा है और उसके कारण ही मछलियां मर रही हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस और ध्यान दिया जाए और पर्यावरण और जल स्रोतों को गन्दा होने से बचाया जा सके. 

Sara Ali Khan: भाई संग मुकेश अंबानी के घर पहुंची सारा अली खाल, लाल सूट में आईं नजर 

वहीं इस बारे में जब वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि रावी दरिया के किनारे उनकी कथलोर सेंचुरी है. जहां पर जंगली जीव रहते हैं. मछलियों के मरने का कारण जानने के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं और संबंधित विभाग को भी इसके बारे में सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल लेकर चेक करवाया जा रहा है कि पानी किन कारणों से दूषित हुआ है और इस दूषित पानी से अपने जंगली जानवरों को बचाने के लिए भी उनकी ओर से यत्न किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा संबधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.

Trending news