Himachal News: नालागढ़ में जयराम ठाकुर ने जनता को किया संबोधित, निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के पक्ष में रखी बात
Advertisement

Himachal News: नालागढ़ में जयराम ठाकुर ने जनता को किया संबोधित, निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के पक्ष में रखी बात

Himachal BJP News: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर के सम्मान में आज पंजेहरा, नालागढ़ में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. 

Himachal News: नालागढ़ में जयराम ठाकुर ने जनता को किया संबोधित, निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर के पक्ष में रखी बात

Nalagarh News: नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर के विधानसभा सदस्य से त्यागपत्र देने के बाद के वह भाजपा में शामिल हो गए.  भाजपा में शामिल होने के बाद नालागढ़ के सोबनमाजरा में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और नालागढ़ की जनता को संबोधित कर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार निश्चित रूप से जा चुकी है और प्रदेश में भाजपा की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. 

उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे हालात प्रदेश में कभी पैदा नहीं हुए और प्रदेश सरकार की कमियों के चलते एक के बाद एक विधायक नाराज होते गए. पार्टी से इस्तीफा देते चले गए और कांग्रेसी नेता भाजपा पर दोष लगा रहें हैं. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार का बजट पारित न होता तो सरकार गिर गई थी.  उन्होंने कहा कि 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया और उन्हें विधानसभा से उठाकर कमांडो की मदद से बाहर फेंका गया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक की सदस्यता से त्यागपत्र कोई आम व्यक्ति नहीं दे सकता.  यह शेर दिल इंसान ही ऐसा कर सकता है जो केएल ठाकुर ने किया. 

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष गायब हो चुके थे और तीनों विधायकों ने उनके घर जाकर अपना त्यागपत्र दिया है और त्यागपत्र देने के इतने दिन बाद भी अभी तक त्यागपत्र को स्वीकार नहीं किया गया है. सरकार इन उपचुनावों को लोकसभा चुनावों से टालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जिसको लेकर कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की विदाई की शहनाई बज चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है. 

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि सोलन जिले में भाजपा की एक भी सीट नहीं है और नालागढ़ की सीट जीतकर भाजपा सरकार बनाने के साथ-साथ नालागढ़ के विधायक को एक बहुत बड़ा ओहदा भी दिया जाएगा. जिसकी घोषणा जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में खुले मंच से की है. उन्होंने नालागढ़ की जनता से कहा है कि यह लड़ाई विधायक बनने तक की नहीं है. उससे भी ऊपर की लड़ाई है. 

उन्होंने कहा कि सरकार निश्चित रूप से जा चुकी है और उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र से विधायक पद के उम्मीदवार के एल ठाकुर एवं संसदीय सीट से प्रत्याशी सुरेश कश्यप को भारी बहुमत से जिताकर केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सहयोग की अपील की है. 

रिपोर्ट- नंद लाल, नालागढ़

Trending news